33वीं पुणे अंतरराष्ट्रीय मैराथन

प्रश्न-हाल ही में संपन्न 33वीं पुणे अंतरराष्ट्रीय मैराथन के पुरुष वर्ग में फुल मैराथन का खिताब किसने जीता?
(a) तेशोम गेटाकू
(b) अटलाव डेबेबे
(c) बेकेले एसेफा
(d) डेकेबे ताफा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 दिसंबर, 2018 को 33वीं पुणे अंतरराष्ट्रीय मैराथन बाबूराव सनस मैदान, पुणे में आयोजित हुई।
  • इस प्रतियोगिता में इथियोपिया के धावक ज़िके अटलाव डेबेबे ने 2 घंटा, 17 मिनट और 21 सेकेंड का समय लेते हुए मैराथन के पुरुष वर्ग का खिताब जीत लिया।
  • इथियोपिया के ही धावक तिशोमी गिताचेव बेकेले एसेफा पुरुष वर्ग में क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
  • महिला वर्ग में मैराथन का खिताब केन्या की पास्कलिया चेपकोगी ने 2 घंटा, 49 मिनट और 14 सेकेंड के समय के साथ जीता।
  • महिला वर्ग (फुल मैराथन) में इथियोपिया की बेलेव असार मेकोनेन और फेकेड़े साइमेन तिलाहूं क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।
  • हॉफ मैराथन में पुरुष वर्ग का खिताब इथियोपिया के डेकेबा मित्कू ताफा ने जीता।
  • हॉफ मैराथन में महिला वर्ग का खिताब इथियोपिया की देगेफा डिबेबे गेज्मू ने जीत लिया।
  • भारतीय धावकों में करण सिंह पुरुषों की श्रेणी में प्रथम स्थान पर रहे।
  • वहीं महिला वर्ग में उर्वी तांबे ने भारतीय प्रतिभागियों में पहला स्थान प्राप्त किया।
  • पुणे अंतरराष्ट्रीय मैराथन का शुभारंभ वर्ष 1983 में हुआ था।
  • भारतीय धावकों में हॉफ मैराथन में पुरुष वर्ग में विनीत मलिक तथा महिला वर्ग में रेशमा दत्तूकावते शीर्ष स्थान पर रहे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://www.marathonpune.com/punemarathonresults.html