32वीं भारत-इंडोनेशिया समन्वित गश्ती (CORPAT) का समापन समारोह

32nd India - Indonesia coordinated patrol (CORPAT)

प्रश्न-32वीं भारत-इंडोनेशिया समन्वित गश्ती (CORPAT) का समापन समारोह कहां आयोजित किया जाएगा?
(a) वेलावन
(b) पोर्ट ब्लेयर
(c) बाली
(d) विशाखापत्तनम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 से 27 अक्टूबर के मध्य होने वाले 32वीं भारत-इंडोनेशिया समन्वित गश्ती (Corpat) के लिए कमांडर दीपक बाली की अगुवाई में भारतीय नौसैनिक पोत कुलिश एवं भारतीय डार्नियर (नौसैनिक समुद्री गश्ती विमान) इंडोनेशिया के बेलावन पहुंचे।
  • कॉरपैट अभ्यास में भारतीय दल की अगुवाई अंडमान एवं निकोबार कमान के नवल कंपोनेंट कमांडर कमोडोर आशुतोष रिधोरकर ने किया।
  • दोनों देशों के पोत एवं विमान 236 नॉटिकल मील लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा में अपने-अपने हिस्सों पर गश्त किया।



  • यह गश्त 14 से 24 अक्टूबर के मध्य तीन चरणों में संचालित गई।
  • अंत में अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के पोर्टब्लेयर में 25-26 अक्टूबर, 2018 केमध्य समापन समारोह आयोजित हुआ।

लेखक-अमर सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184112