32वीं अंतरराष्ट्रीय मनोविज्ञान कांग्रेस

international congress of psychology
प्रश्न-19 जुलाई, 2020 से 24 जुलाई, 2020 के मध्य 32वीं अंतरराष्ट्रीय मनोविज्ञान कांग्रेस (International Congress of Psychology) का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) वॉरसॉ
(b) प्राग
(c) टोक्यो
(d) योकोहामा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 19 जुलाई, 2020 से 24 जुलाई, 2020 के मध्य 32वीं अंतरराष्ट्रीय मनोविज्ञान कांग्रेस (International Congress of Psychology) का आयोजन चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में किया जाएगा।
  • कारगिल के दिग्गज लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. समीर रावत पहले अधिकारी हैं जिन्हें इसमें भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है।
  • 20 वर्ष पूर्व वर्ष 1999 में डॉ. समीर रावत ने कारगिल के बटालिक सेक्टर में दुश्मन के कब्जे वाली बर्फीली चोटियों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था।
  • इस बहादुरी के लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार प्रदान किया गया था।
  • वे वर्ष 2018 में नाटो के लिए रोमानिया, सर्बिया, नार्वे और पोलैंड के सैन्य संस्थानों में मुख्य वक्ता रहे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.icp2020.com/wp-content/uploads/2018/06/IPC2020-2nd-Announcement-Call-for-Abstracts.pdf

https://www.business-standard.com/article/news-ani/kargil-veteran-lt-col-dr-samir-rawat-first-officer-invited-to-international-congress-of-psychology-in-prague-in-2020-119072501140_1.html