32वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला, 2018

32nd Surajkund International Crafts Mela

प्रश्न-2-18 फरवरी, 2018 के मध्य ‘32 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला’ का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) गुरुग्राम
(b) रेवाड़ी
(c) फरीदाबाद
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2-18 फरवरी, 2018 के मध्य ‘32वें सूरज कुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला’ (32nd Surajkund International Crafts Mela) का आयोजन फरीदाबाद, हरियाणा में किया जा रहा है।
  • मेले का आयोजन पर्यटन, कपड़ा, संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से सूरजकुंड मेला प्राधिकरण और हरियाणा पर्यटन द्वारा किया जा रहा है।
  • इस बार इस मेले का थीम राज्य ‘उत्तर प्रदेश’ है।
  • जबकि किर्गिस्तान मेले का सहयोगी देश (Partner Country) रहा।
  • गौरतलब है कि सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला विश्व का सबसे बड़ा शिल्प मेला है।
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मेले का उद्घाटन किया।
  • इस दौरान उ.प्र. और हरियाणा सरकार के मध्य रोडवेज बसों के आवागमन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

संबंधित लिंक
http://www.haryanatourism.gov.in/at-a-glance
http://www.uptourism.gov.in/article/inauguration-ceremony
http://www.business-standard.com/article/news-ians/haryana-up-sign-agreement-for-reciprocal-state-transport-services-118020201303_1.html