31वीं अहमत कोमर्ट अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट

Ahmet Comert Boxing Championships

प्रश्न-इस्तांबुल में संपन्न 31वीं अहमत कोमर्ट अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारतीय युवा महिला मुक्केबाजों में से एकमात्र स्वर्ण पदक किसने जीता?
(a) परवीन
(b) सोनिया
(c) मनीषा
(d) ललिता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31वीं अहमत कोमर्ट अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट इस्तांबुल, तुर्की में संपन्न। (11 से 17 सितंबर, 2017)
  • भारतीय महिला युवा मुक्केबाजों ने प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण के साथ 4 रजत तथा 4 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक जीते।
  • भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक सोनिया ने 48 किग्रा. भार वर्ग में कजाकिस्तान की जहाजिरा उराकाबेवा को पराजित कर जीता।
  • अन्य भारतीय पदक विजेता
  • रजत पदक
    1. परवीन (54 किग्रा.)
    2. अंकुशिता बोरो (64 किग्रा.)
    3. शशि चोपड़ा (57 किग्रा.)
    4. निहारिका गोनेला (75 किग्रा.) कांस्य पदक
    1. ज्योति गुहीया (48 किग्रा.)
    2. तिलोत्मा चानू (60 किग्रा.)
    3. मनीषा (69 किग्रा.)
    4. ललीता (64 किग्रा.)

संबंधित लिंक
http://ddnews.gov.in/sports/women-boxers-shine-ahmet-comert-boxing-tournament
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/boxing/indian-women-boxers-shine-at-ahmet-comert-championships/articleshow/60717051.cms
http://boxingfederation.in/31-international-ahmet-comert-boxing-tournament/
http://asiannewsservice.in/en/sports/indian-women-boxers-shine-in-ahmet-comert-youth-boxing-cships/