31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह, 2020

31st National Road Safety Week 2020
प्रश्न-हाल ही में कब से कब तक देश में 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया है?
(a) 11-17 जनवरी, 2020
(b) 10-16 जनवरी, 2020
(c) 10-18 जनवरी, 2020
(d) 9-15 जनवरी, 2020
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 11-17 जनवरी, 2020 के मध्य देशभर में 31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (31st National Road Safety Week), 2020  मनाया गया।
  • मुख्य विषय (Theme) ‘युवाशक्ति के माध्यम से परिवर्तन लाना’ (Bringing Change Through Youth Power)।
  • उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना।
  • WHO ग्लोबल रिपोर्ट के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं को भारत और विश्व में 15-29 वर्ष की आयु के बीच युवाओं की मौत का प्रमुख कारण माना जाता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://nationalroadsafetyweek.org/

http://www.nsc.org.in/index.php?option=com_content&view=article&id=184:observance-of-31st-national-road-safety-week-from-11-17-january-2020&catid=3:new-developments