31वां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार, 2017-18

Chandi Prasad Bhatt to Get Congress' Indira Gandhi Award for National Integration

प्रश्न-11 अक्टूबर, 2019 को किसे 31वां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) चंडी प्रसाद भट्ट
(b) डॉ.के. सिवन
(c) टी.एम. कृष्णा
(d) एम.एस. स्वामीनाथन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2019 को प्रसिद्ध पर्यावरण विद् एवं सामाजिक कार्यकर्ता चंडी प्रसाद भट्ट को 31 वां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार (31st Indira Gandhi Award for National Intergration), 2017-18 प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
  • उन्हें यह पुरस्कार देश में राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने और संरक्षित करने में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा।
  • उन्हें यह पुरस्कार 31 अक्टूबर, 2019 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा प्रदान किया जाएगा।
  • पुरस्कार स्वरूप इन्हें प्रशस्ति पत्र और 10 लाख रुपये प्रदान किये जायेंगे।
  • ‘चिपको आंदोलन’ से जुड़े रहे गांधीवादी विचारधारा के चंडी प्रसाद भट्ट को इससे पूर्व वर्ष 2005 में पद्म भूषण तथा वर्ष 1982 में सामुदायिक नेतृत्व के लिए रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.aninews.in/news/national/general-news/chandi-prasad-bhatt-to-get-indira-gandhi-award-for-national-integration20191011174727/
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/environmentalist-chandi-prasad-bhatt-awarded-indira-gandhi-award-for-national-integration-by-cong-119101100588_1.html
http://www.uniindia.com/entries-invited-for-indira-gandhi-award-for-national-integration/india/news/1683293.html
https://www.news18.com/news/india/chipko-movement-founder-chandi-prasad-bhatt-to-get-congress-indira-gandhi-award-for-national-integration-2341781.html