28वां बिहारी पुरस्कार, 2018

manisha kulshreshtha will receive the 28th bihari prize
प्रश्न-16 मई, 2019 को के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला प्रतिष्ठित 28वां बिहारी पुरस्कार किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) विजय वर्मा
(b) डॉ. सत्य नारायण
(c) मनीषा कुलश्रेष्ठ
(d) भगवती लाल व्यास
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • के.के. बिड़ला फांउडेशन द्वारा दिया जाने वाला प्रतिष्ठित 28वां बिहारी पुरस्कार राजस्थान की लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ को प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
  • उन्हें यह पुरस्कार उनके प्रसिद्ध हिन्दी उपन्यास ‘स्वप्नपाश’ के लिए दिया जाएगा।
  • यह उपन्यास वर्ष 2016 में प्रकाशित हुई थी।
  • ‘स्वप्नपाश’, मनीषा कुलश्रेष्ठ के विगत उपन्यासों से अलग उपन्यास है जिसकी नायिका शिजोफ्रेनिया की शिकार है।
  • उल्लेखनीय है कि शिजोफ्रेनिया एक ऐसा विकार है, जो व्यक्ति की स्पष्ट रूप से सोचने, महसूस करने और व्यवहार करने की क्षमता को प्रभावित करता है।
  • इस पुरस्कार के तहत उन्हें 2.5 लाख रुपये प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा।
  • यह पुरस्कार वर्ष 1991 में के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा प्रारंभ किया गया था।
  • जिसे प्रतिवर्ष विगत 10 वर्षों में प्रकाशित राजस्थान के किसी लेखक की उत्कृष्ट हिंदी/राजस्थानी कृति के लिए प्रदान किया जाता है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2017 का 27वां बिहारी पुरस्कार विजय वर्मा को प्रदान किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.pressreader.com/

http:// https://www.gstimes.in/award-manisha-kulshreshtha-will-receive-the-28th-bihari-puraskar/