27वां केंद्र और राज्य सांख्यिकी संगठन सम्मेलन, 2019

प्रश्न-11-12 नवंबर, 2019 के मध्य 27वां केंद्र और राज्य सांख्यिकी संगठन सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) पुणे
(c) मुंबई
(d) कोलकाता
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11-12 नवंबर, 2019 के मध्य 27वें केंद्र और राज्य सांख्यिकी संगठन सम्मेलन (27th Conference of Central and State Statistical Organizations), 2019 विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, कोलकाता में संपन्न हुआ।
  • इसका आयोजन केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा किया गया था।
  • यह सम्मेलन केंद्र एवं राज्य सांख्यिकी संगठनों को आपसी तालमेल बढ़ाने और भारतीय सांख्यिकी प्रणाली को दक्षतापूर्ण बनाने का मंच प्रदान करता है।
  • इस सम्मेलन की थीम-‘‘सतत विकास लक्ष्य’’ (SDGs) थी।
  • केंद्र सरकार के मंत्रालयों, राज्य सरकारों, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों, अकादमिक संस्थानों, कॉर्पोरेट सेक्टर, सामुदायिक संगठनों के प्रतिनिधि के साथ-साथ अन्य हितधारकों ने भी इस सम्मेलन में भाग लिया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=194400
http://www.mospi.gov.in/sites/default/files/cocsso/Date%20&%20Venue-%2027th%20COCSSO.pdf http://www.mospi.gov.in/sites/default/files/cocsso/Revised%20Agenda%2027th%20COCSSO.pdf