26वां रिमपैक (RIMPAC) अभ्यास, 2018

RIMPAC 2018

प्रश्न-27 जून से 2 अगस्त, 2018 के मध्य (RIMPAC) अभ्यास कहां आयोजित किया जाएगा?
(a) अमेरिका
(b) न्यूजीलैंड
(c) श्रीलंका
(d) भारत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून से 2 अगस्त, 2018 के मध्य द्विवार्षिक रिमपैक (Rim of the Racific: RIMPAC) अभ्यास हवाई द्वीप एवं दक्षिणी, कैलिफोर्निया, अमेरिका में आयोजित किया जाएगा।
  • रिमपैक अभ्यास, 2018 का मुख्य विषय (Theme)- सक्षम, अनुकूल सहभागी (Capable, Adaptive Partners) है।
  • इस वर्ष इस अभ्यास में भारत सहित 26 देशों की सेनाएं भाग लेंगी।
  • इस अभ्यास में 47 जहाजों, 5 पनडुब्बियों, 18 राष्ट्रीय स्थल सेना बल, 200 से अधिक विमान और 25000 कार्मिकों को शामिल किया जाएगा।
  • यह विश्व का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास है।
  • इसकी शुरूआत वर्ष 1971 में हुई थी।
  • इस वर्ष इस अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, ब्रुनेई, कनाडा, चिली, कोलंबिया, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इस्राइल, जापान, मलेशिया, मैक्सिको, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पेरू, दक्षिण कोरिया, फिलीपींस, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड, टोंगा, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और वियतनाम शामिल हैं।
  • यह पहला अवसर है जब इस अभ्यास में ब्राजील, इस्राइल, श्रीलंका और वियतनाम शामिल होंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.public.navy.mil/surfor/Pages/US-Navy-Announces-26th-RIMPAC-Exercise.aspx#.Wxo3-DSFPIU
http://www.navy.mil/submit/display.asp?story_id=105035