23 बार माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह करने वाले पहले पर्वतारोही

प्रश्न-23 बार माउंट एवरेस्ट चोटी को फतह करने वाले एकमात्र पर्वतारोही कौन हैं?
(a) कामी रीता शेरपा
(b) लखपा शेरपा
(c) केंटन कूल
(d) मार्क वुडवर्ड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 मई, 2019 को नेपाली पर्वतारोही 49 वर्षीय कामी रीता शेरपा (Kami Rita Sherpa) ने माउंट एवरेस्ट चोटी को 23वीं बार सफलतापूर्वक फतह कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा।
  • वह इस चोटी को 23 बार फतह करने वाले एकमात्र पर्वतारोही हैं।
  • इससे पूर्व इस चोटी को वह 22 बार फतह कर चुके हैं।
  • माउंट एवरेस्ट चोटी 8848 मीटर ऊंचाई पर स्थिति हैं।
  • पहली बार माउंट एवरेस्ट को उन्होंने मई, 1994 में फतह किया था।
  • वह 8000 मीटर से अधिक ऊंची चोटियों के 2,चो-ओयू लोस्ते और अन्नपूर्णा को भी फतह कर चुके हैं।
  • वर्तमान में कामी रीता सेवन समिट ट्रैक्स में वरिष्ठ मार्गदर्शक (Senior Guide) के पद पर कार्यरत हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/world/south-asia/49-yr-old-sherpa-scales-everest-for-23rd-time-sets-world-record/articleshow/69352101.cms
https://thehimalayantimes.com/nepal/kami-rita-sherpa-scales-mt-everest-23rd-times/
https://www.business-standard.com/article/news-ani/kami-rita-sherpa-scales-mt-everest-for-record-23rd-time-119051500340_1.html