23वां अंतरराष्ट्रीय केरल फिल्म महोत्सव

प्रश्न-23वें अंतरराष्ट्रीय केरल फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किस फिल्म को दिया गया?
(a) द डार्क रूम
(b) ई या याऊ
(c) द साइलेंस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2018 में ‘अंतरराष्ट्रीय केरल फिल्म महोत्सव’ के 23वें संस्करण का समान केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन (P.Vijayan) के द्वारा किया गया।
  • आईएफएफके (IFFK-International Film Festival of Kerala) का आयोजन  केरल की राजधानी तिरुवंतपुरम (Thiruvananthapuram) में किया गया।
  • इस दौरान लगभग 160 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए सुवर्ण चक्रम (Golden Crow Pheasant Award) पुरस्कार रुहौला हेजाजी (Rouhollah Hejazi) द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द डार्क रूम’ को प्रदान किया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए राजथा चक्रम (Rajatha Chakorm) का पुरस्कार ‘लिजो जोस पेलिसरी’ (Lijo Jose Pellissery) को उनकी फिल्म ईमायाउ (EE. Maa.Yove) के लिए प्रदान किया गया

संबंधित लिंक…

https://www.deccanchronicle.com/nation/current-affairs/141218/curtains-on-23rd-international-film-festival-of-kerala.html