217वीं स्पेसवॉक सफलतापूर्वक संपन्न

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को सहारा प्रदान करने तथा इसके रख रखाव के उद्देश्य से किस देश के अंतरिक्ष यात्रियों ने 217वीं स्पेसवॉक को सफलतापूर्वक संपन्न किया?
(a) यू.एस.ए
(b) रूस
(c) ब्रिटेन
(d) चीन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 मई, 2019 को दो रूसी अंतरिक्ष यात्रियों ने 217वें स्पेसवॉक को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
  • यह कार्य रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोसमोस के के दो अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनोन्को और फ्लाइट इंजीनियर एलेक्सी ओविचिन द्वारा संपन्न किया गया।
  • इस स्पेसवॉक का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की मरम्मत तथा रख-रखाव करना था।
  • अभियान 59 के कमांडर ओलेग कोनोन्को तथा उनके साथी ओविचिन ने इस कार्य को पूर्ण करने में छह घंटे एक मिनट का समय लिया।
  • कमांडार कोनोन्को के लिए यह पांचवीं स्पेसवॉक थी, जबकि ओविचिन ने पहली बार इस कार्य में भाग लिया।
  • दोनों अंतरिक्ष-यात्रियों द्वारा की गई यह स्पेसवॉक, 2019 की चौथी स्पेसवॉक थी।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.space.com/cosmonauts-spacewalk-happy-birthday-leonov.html
https://www.independent.ie/world-news/two-russian-cosmonauts-venture-into-open-space-from-space-station-38163180.html
https://phys.org/news/2019-05-russians-venture-space-station.html
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/2-russians-venture-into-open-space-from-space-station-119052901509_1.html
https://www.japantimes.co.jp/news/2019/05/30/world/science-health-world/russian-pair-venture-open-space-space-station/