2020 टोक्यो ओलंपिक एवं पैरालिंपिक खेलों के शुभंकर लांच

प्रश्न-हाल ही में 2020 टोक्यो ओलंपिक एवं पैरालिंपिक खेलों के शुभंकर लांच किए गए, वे हैं-
(a) मुमुक एवं टॉम
(b) विनिसिअस एवं मैंडेविले
(c) सुहोरांग एवं बंदाबी
(d) मिराईतोवा एवं सोमाइटी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • जापान ओलंपिक समिति ने 2020 टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के शुभंकर (Moscot) लांच किए। (22 जुलाई, 2018)
  • 2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों हेतु नीले चेक धारी शुभंकर को ‘मिराइतोवा’ (Miraitowa) नाम दिया गया है।
  • मिराइतोवा, भविष्य (Future) और अमरत्व (Eternity) जुड़े जापानी शब्दों का मिश्रण है।
  • वहीं ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक खेलों हेतु लाल चेक धारी शुभंकर को ‘सोमाइटी’ (Someity) नाम दिया गया है।
  • इसका नामकरण जापान के एक खास प्रकार के चेरी के पेड़ (Somei-yoshino) और अंग्रेजी उच्चारण ‘So Mighty’ (इतना शक्तिशाली) से लिया गया है।
  • दोनों ही काल्पनिक चरित्रों में टेलीपोर्टेशन (किसी भी जगह तुरंत पहुंच जाना) जैसी विभिन्न विशेष शक्तियों से परिपूर्ण हैं।
  • जापानी कलाकार रियो तानीगुची (Ryo Taniguchi) द्वारा निर्मित इन शुभंकरों को प्रतियोगितात्मक प्रक्रिया द्वारा चुना गया है।

संबंधित लिंक…
https://tokyo2020.org/en/news/notice/20180722-01.html
https://www.theguardian.com/world/2018/feb/28/japan-unveils-tokyo-2020-olympics-superhero-mascots
http://time.com/5178757/japan-olympics-mascot-2020-tokyo/