2019 में वैश्विक स्वास्थ्य के 10 खतरे

10 threat to global health in 2019

प्रश्न-हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 2019 में वैश्विक स्वास्थ्य के 10 खतरों को सूचित किया गया है, जिनमें शामिल हैं-
(a) वायु प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन
(b) गैर-संचार रोग
(c) वैश्विक इन्फ्लूएंजा महामारी
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा वर्ष2019 में वैश्विक स्वास्थ्य के 10 खतरों की सूची जारी की गई है।
  • ये 10 खतरे हैं-वायु प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन, गैर-संचारी रोग, वैश्विक इंफ्लूएंजा महामारी, नाजुक एवं कमजोर हालात, रोगाणुरोधी प्रतिरोध, इबोला तथा अन्य उच्च खतरे वाले रोगजनक, कमजोर प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल, वैक्सीन डेंगू और एचआईवी।
  • वर्तमान में 10 में से 9 व्यक्ति प्रतिदिन प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष2019 में वायु प्रदूषण को स्वास्थ्य के प्रति सबसे बड़ा पर्यावरणीय खतरा माना है।
  • सूक्ष्म प्रदूषकों से होने वाले कैंसर, स्ट्रोक, हृदय एवं फेफड़ों के रोग प्रतिवर्ष 7 मिलियन लोगों की असामयिक मौत होती है।
  • इनमें से लगभग 90% मौतें निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों में होती हैं।
  • वर्ष 2030 से 2050 के मध्य कुपोषण, मलेरिया डायरिया और हीट स्ट्रेस के कारण प्रतिवर्ष 2.50 लाख अतिरिक्त मौतों का अनुमान है।
  • विश्वभर में होने वाली सभी मौतों के 70% से अधिक (41 मिलियन लोग) का कारण डायबिटीज, कैंसर, एवं हृदय रोग जैसे गैर-संचारी रोग हैं।
  • इसमें 30-69 वर्ष के मध्य होने वाली 15 मिलियन व्यक्तियों की असामायिक मृत्यु शामिल है।
  • 85% से अधिक ये ‘असामायिक मौतें निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों में होती हैं।
  • 1.6 बिलियन से अधिक लोग (वैश्विक जनसंख्या का 22%) ऐसे स्थानों पर रहते हैं, जहां दीर्घ-कालिक संकट (सूखा, अकाल, संघर्ष एवं जनसंख्या विस्थापन) और कमजोर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण उन्हें मूलभूत देखभाल उपलब्ध नहीं है।
  • वर्तमान में टीकाकरण से 2-3 मिलियन मौतों को रोका जा रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/emergencies/ten-threats-to-global-health-in-2019