200 वनडे खेलने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर

Mithali Raj Becomes First Women Cricketer To Play 200

प्रश्न-1 फरवरी, 2019 को कौन 200 वनडे खेलने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बनी?
(a) झूलन गोस्वामी
(b) मिताली राज
(c) एलिसा हीली
(d) एलिस पेरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 फरवरी, 2019 को भारतीय महिला एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज 200 एकदिवसीय मैच खेलने वाली विश्व की पहली महिला खिलाड़ी बनी।
  • उन्होंने 200वां वनडे मैच न्यूजीलैंड के विरुद्ध सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला।
  • कप्तान के रूप में मिताली का यह 123वां मैच था जो एक रिकॉर्ड है।
  • एकदिवसीय मैचों में महिला क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी मिताली राज के नाम है।
  • उन्होंने अभी तक 200 वनडे में कुल 6622 रन बनाए हैं। जिसमें 7 शतक और 52 अर्द्धशतक शामिल हैं।
  • साथ ही 200 वनडे में उन्होंने 8 विकेट भी प्राप्त किए हैं।
  • मिताली ने जून, 1999 में आयरलैंड के विरुद्ध एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/magazines/panache/women-for-the-win-mithali-raj-becomes-first-female-cricketer-to-play-200-odis/articleshow/67787814.cms

https://sports.ndtv.com/cricket/mithali-raj-becomes-first-woman-cricketer-to-play-200-odis-1986522