20वां राष्ट्रीय स्वास्थ्य सूचना सम्मेलन कोच्चि में

20th annual national conference medrecon 2020 to be held in kochi,Kerala

प्रश्न-सही कथन का चुनाव कीजिए-
(1) 20वें राष्ट्रीय स्वास्थ्य सूचना सम्मेलन की मेजबानी महाराष्ट्र के द्वारा की जाएगी।
(2) इस सम्मेलन के प्रमुख आयोजक हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स एंड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट एसोसिएशन, केरल और हेल्थ रिकॉर्ड्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया हैं।
(3) इस सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मुख्य वक्ता होंगे।
कूट :
(a) केवल 1 एवं 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7-8 फरवरी, 2020 को केरल के कोच्चि में 20वां राष्ट्रीय स्वास्थ्य सूचना सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
  • इसका आयोजन हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स एंड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट एसोसिएशन (HIIMA), केरल और हेल्थ रिकार्ड्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (HERAI) द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।
  • इस सम्मेलन की थीम है-‘मेड्रेकॉन-2020 हेल्थ केयर इकोसिस्टम में डाटा का मूल्य’ (Medrecon 2020- is value of Data in Health Care Ecosystem)।
  • इस सम्मेलन में अमेरिका में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष लोरेने फर्नांडीज मुख्य वक्ता होंगे।

लेखक-वृषकेतु राय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/news/kochi-to-host-national-health-informatics-meet-in-2020/article29593760.ece