19वीं भारत-रूस अंतर-सरकारी सैन्य व सैन्य तकनीकी सहयोग आयोग (आई.आर.आई.जी.सी.एम. एंड एम.टी.सी.)

India, Russia mark 18th IRIGC-MIndia, Russia mark 18th IRIGC-MTC meeting TC meeting
प्रश्न-सही कथन का चुनाव कीजिए
कथन (A): 19वीं भारत-रूस अंतर-सरकारी सैन्य व सैन्य तकनीकी सहयोग आयोग की बैठक 6 नवंबर, 2019 को भारत के नई दिल्ली में संपन्न हुई।
कारण (R): इस बैठक के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रूसी रक्षामंत्री सर्गेई शोइगु को फरवरी, 2020 में भारत में आयोजित होने वाले डी.ई.एफ. एक्सपो-2020 के लिए आमंत्रित किया।
(a) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं और कारण (R) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं, परंतु कारण (R) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, परंतु कारण (R) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, परंतु कारण (R) सही है।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 6 नवंबर, 2019 को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और रूस के रक्षामंत्री जनरल सर्गेई शोइगु ने 19वीं भारत-रूस अंतर-सरकारी सैन्य व सैन्य तकनीकी सहयोग आयोग (19th India-Russia Inter-governmental Commission on military and Military Technical Cooperation) पर बैठक की अध्यक्षता की।
  • गौरतलब है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 5-7 नवंबर, 2019 के बीच रूसी संघ का दौरा किया। रक्षामंत्री के तौर पर रूस की उनकी यह पहली यात्रा है।
  • रक्षामंत्री की यात्रा से संबंधित मुख्य बिन्दु
  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आमंत्रण पर रूसी रक्षामंत्री ने डी.ई.एफ. एक्सपो-2020 (DEF EXPO-2020) में रूस की मजबूत भागीदारी का आश्वासन दिया। ध्यातव्य है कि यह एक्सपो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5-8 फरवरी, 2020 के मध्य आयोजित किया जाएगा।
  • 5 नवंबर, 2019 को मॉस्को में आयोजित भारत-रूस रक्षा उद्योग सम्मेलन में दोनों देशों के रक्षामंत्रियों ने शिरकत की।
  • रूस ने भारत में अतिशीघ्र विश्व स्तरीय क्लासिनिकोव एके-203 (Klassnikov AK 203) राइफल का निर्माण शुरू करने का आश्वासन दिया।
  • रूस के विदेश मंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अंतर्गत भारत की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
  • रूस ने नई दिल्ली में वर्ष 2020 से शुरू होने वाले नेशनल डिफेंस कॉलेज कोर्स के लिए एक अधिकारी नियुक्त करने का आश्वासन दिया।
  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य सामानों की खरीद के बाद रख-रखाव व सहायता के लिए जनरल शोइगु से अनुरोध किया। जनरल शोइगु ने इस पर सहमति व्यक्त की।

लेखक-वृषकेतु राय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/india-russia-mark-18th-irigc-mtc-meeting-118121301246_1.html

https://www.aninews.in/news/national/general-news/india-russia-mark-18th-irigc-mtc-meeting201812132306250001/