19वीं भारत-ईरान संयुक्त आयोग की बैठक, 2019

19th India-Iran Joint Commission Meeting
प्रश्न-22 दिसंबर, 2019 को 19वीं भारत-ईरान संयुक्त आयोग की बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) तेहरान
(b) नई दिल्ली
(c) अबू धाबी
(d) जयपुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 22 दिसंबर, 2019 को 19वीं भारत-ईरान संयुक्त आयोग की बैठक, 2019 तेहरान (ईरान) में संपन्न हुई।
  • इसकी सह-अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और ईरान के विदेश मंत्री डॉ. मोहम्मद जवाद जरीफ ने की।
  • इस बैठक के दौरान दोनों मंत्रियों ने कनेक्टिविटी व्यापार और वाणिज्य सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संपर्क सहित द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति का सकारात्मक मूल्यांकन किया।
  • उन्होंने पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी किया।
  • उन्होंने शहीद बेहेशटी बंदरगाह, चाबहार के संचालन में प्राप्त प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और माना कि इसमें भारतीय उपमहाद्वीप, ईरान, अफगानिस्तान, मध्य एशिया और यूरोप के बीच प्रवेश द्वारा के रूप में कार्य करने की क्षमता है।
  • इसके अलावा, दोनों पक्ष वर्ष 2020 में दोस्ती की द्विपक्षीय संधि की 70वीं वर्षगांठ मनाने पर सहमत हुए।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/32237/19th+IndiaIran+Joint+Commission+Meeting

https://www.thehindu.com/news/national/india-iran-agree-to-accelerate-chabahar-development/article30374799.ece