19वीं आर्केशिया फोरम-2017

19th ARCASIA Forum

प्रश्न-19वीं आर्केशिया फोरम-2017 का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) बंगलुरू
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 मई, 2017 को केंद्रीय शहरी विकास, अवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने 19वीं आर्केशिया फोरम-2017 का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया।
  • इसका आयोजन जयपुर में स्थित बिड़ला सभागार में किया गया।
  • इस फोरम की थीम ‘आर्किटेक्चर के माध्यम से खुशी’ (Happiness Through Architecture) थी।
  • इसमें 12 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और विभिन्न आयोजित सत्रों में आर्किटेक्चर से संबंधित अपने विचार रखे।
  • इस अवसर पर आर्केशिया के जर्नल का विमोचन भी किया गया।
  • ध्यातव्य है कि हाल ही में जयपुर में ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना हुई है और इस शहर को एशिया के पहले सिस्को लाइट हाउस सिटी के रूप में चुना गया है।
  • ध्यातव्य है कि इस फोरम का आयोजन 21 से 25 मई, 2017 तक जयपुर में किया गया था।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/Arcasiajaipur/status/867014443477209089
http://www.ohmyindia.com/19-th-arcasia-forum-2017-inaugurated-jaipur-union-minister-venkaiah-naidu-cm-raje
http://arcasiajaipur.com/index.html
http://pib.nic.in/newsite/photoright.aspx?phid=102679