17 डोर्नियर विमानों को उन्नत बनाने हेतु मंजूरी

प्रश्न-हाल ही में रक्षा अधिग्रहण परिषद द्वारा भारतीय तटरक्षक बल के 17 डोर्नियर विमानों को प्रदत्त मंजूरी के तहत इन विमानों को उन्नत बनाने का काम किसके द्वारा किया जाएगा।
(a) रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड
(b) हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(c) टाटा एडवांस्ड सिस्टम
(d) डीआरडीओ
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 अक्टूबर, 2018 को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में भारतीय तटरक्षक बल के 17 डोर्नियर विमानों को तकनीकी रूप से उन्नत बनाने हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस पर लगभग 950 करोड़ रुपये की राशि व्यय होगी।
  • डोर्नियर विमानों को उन्नत बनाने का काम हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
  • इसी बैठक में तीन विमानों को प्रदूषण निगरानी प्रणाली से लैस करने को भी मंजूरी प्रदान की गई।
  • गौरतलब है कि भारतीय तट रक्षक (ICG) भारत के समुद्री क्षेत्रों में राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए उत्तरदायी है, जिसमें भारत के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र के लगभग 2.01 मिलियन वर्ग किलोमीटर के समुद्री क्षेत्रों की निगरानी शामिल है। आईसीजी भारत में समुद्री प्रदूषण अनुक्रिया (Response) के लिए नोडल एजेंसी है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1550966
https://timesofindia.indiatimes.com/india/defence-ministry-nod-for-state-of-the-art-tech-upgrade-of-coast-guards-17-dornier-aircraft/articleshow/66391941.cms