17 पिछड़ी जातियां अनुसूचित जाति में शामिल

प्रश्न-28 जून, 2019 को किस राज्य सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का निर्णय लिया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) राजस्थान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 जून, 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित 17 जातियों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने का निर्णय लिया।
  • सरकार ने अधिकारियों को इन 17 जातियों के परिवारों को प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया है।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग की 17 जातियों में निषाद, बिंद, मल्लाह, केवट, कश्यप, भर, धीवर, बाथम, मछुआ, प्रजापति, राजभर, कहार, कुम्हार, धीमर, मांझी, तुरहा और गौड़ शामिल हैं, जिन्हें अनुसूचित जाति में शामिल किया गया है।
  • इन जातियों को 29 मार्च, 2017 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षणोपरांत सुसंगत अभिलेखों के आधार पर नियमानुसार जाति प्रमाण-पत्र जारी किए जाएंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/other-states/up-adds-17-obc-groups-to-sc-list/article28231615.ece
https://www.thehindubusinessline.com/news/national/centre-up-govt-order-shifting-17-obcs-to-sc-list-unconstitutional/article28263718.ece