17वीं लोक सभा के प्रोटेम स्पीकर

प्रश्न-कौन 17वीं लोक सभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे?
(a) मेनका गांधी
(b) संतोष गंगवार
(c) एम. थंबीदुराई
(d) डॉ. वीरेंद्र कुमार
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 जून, 2019 को पीटीआई की प्रेस विज्ञाप्ति के अनुसार, वरिष्ठ भाजपा सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष) होंगे।
  • प्रोटेम स्पीकर के रूप में वह 17वीं लोक सभा की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे और नवनिर्वाचित सांसदों को संसद की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे।
  • उन्होंने मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ संसदीय सीट से चुनाव जीता है।
  • गौरतलब है कि संसदीय मामलों के मंत्रालय के माध्यम से सत्तारूढ़ पार्टी या गठबंधन प्रोटेम स्पीकर का नाम राष्ट्रपति के पास भेजता है।
  • इसके बाद राष्ट्रपति प्रोटेम स्पीकर को नियुक्त करता है।
  • उल्लेखनीय है कि प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति आमतौर पर तब तक के लिए होती है, जब तक लोक सभा या विधानसभा अपना स्थायी अध्यक्ष (स्पीकर) नहीं चुन लेता है।
  • संसदीय परंपरा के अनुसार, सदन में वरिष्ठतम सदस्यों में से किसी एक को ‘प्रोटेम स्पीकर’ नियुक्त किया जाता है।
  • ज्ञातव्य है कि 16वीं लोक सभा के प्रोटेम स्पीकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं वर्तमान में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ थे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/bjp-mp-virendra-kumar-to-be-pro-tem-speaker-of-lok-sabha/article27788460.ece