16वीं एशियन मैराथन चैंपियनशिप

16th Asian Marathon Championship

प्रश्न-16वीं एशियन मैराथन चैंपियनशिप में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?
(a) गोपी थोनाकल
(b) आंद्र पेत्रोव
(c) अलमाज अयाना
(d) गोपी ढोकनाता
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • एशियन मैराथन चैंपियनशिप का 16वां संस्करण डोंगुआन (Dongguan), चीन में संपन्न। (26 नवंबर, 2017)।
  • इस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी गोपी थोनाकल (Gopi Thonakal) ने स्वर्ण पदक जीता।
  • इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।
  • गोपी ने 2 घंटे, 15 मिनट, 48 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
  • रजत पदक आंद्रे पेत्रोव (उज्बेकिस्तान) और मंगोलिया के टी. ब्यामबालेव (T.Byambalav) ने कांस्य पदक जीता।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/gopi-wins-asian-marathon-championship-gold/1/1097642.html