16वां ग्लोबल एसएमई बिजनेस समिट, 2019

16th Global SME Business Summit, 2019
प्रश्न-24-25 सितंबर, 2019 के मध्य 16वें ग्लोबल एसएमई, बिजनेस समिट का आयोजन कहां किया गया?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) नई दिल्ली
(d) जयपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 24-25 सितंबर, 2019 के मध्य 16वें ग्लोबल एसएमई बिजनेस समिट (16th Global SME Bussiness Summit), 2019 का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • इसका आयोजन एमएसएमई मंत्रालय और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा किया गया।
  • इस वर्ष के समिट का मुख्य विषय ‘‘भारतीय एमएसएमई को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना’ (Making Indian MSMEs Globally Competitive) है।
  • केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में जीडीपी में एमएसएमई की मौजूदा 29 प्रतिशत की भागीदारी को बढ़ाकर 50 प्रतिशत करना है।
  • निर्यात में इसके योगदान को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत करना है।
  • एमएसएमई मंत्रालय जल्द ही अपने उत्पादों को स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट ‘भारत मार्ट’ का शुभारंभ करेगा।
  • इस समिट में 15 से ज्यादा देशों के 500 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1586027