16वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन 2019

प्रश्न-3 नवंबर, 2019 को 16वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?
(a) लाओस
(b) ढाका
(c) बैंकाक
(d) मनीला
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 नवंबर, 2019 को 16वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (16th ASEAN-India Summit), 2019 बैंकाक, थाईलैंड में संपन्न हुआ।
  • थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा (Prayut Chan-O-Cha) ने इस बैठक की अध्यक्षता की।
  • इस शिखर सम्मेलन में 10 दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों-इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, ब्रुनेई, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, वियतनाम तथा थाईलैंड के नेताओं ने भाग लिया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
  • इसी के साथ 4 नवंबर, 2019 को बैंकाक (थाईलैंड) में ही 14वीं पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ।
  • उल्लेखनीय है कि पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन भारत-प्रशांत क्षेत्र में दस प्रमुख एशियाई सदस्य देशों (ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, सिंगापुर, थाईलैंड, फिलीपींस और वियतनाम) और इसके आठ साझीदारों (भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूएसए और रूस) का एक मंच है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2005 में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की स्थापना के बाद से इसे भारत प्रशांत क्षेत्र में राजनीतिक सुरक्षा और आर्थिक घटनाक्रम की समीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
  • इसके अलावा उन्होंने तीसरे रीजनल कॉम्प्रेहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप (RCEP) की बैठक में भी भाग लिया।
  • RECP में दुनिया के बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की भागीदारी है और इस पार्टनरशिप के सदस्य देश आपसी स्तर पर मुक्त व्यापार को बढ़ावा देने पर काम करते रहे हैं।
  • RECP प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता है, जिसके लिए वर्तमान में 16 देशों-दस आसियान सदस्य देशों- भारत, ऑस्ट्रेलिया, चीन, जापान, न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया के बीच बातचीत चल रही है।

RECP को लेकर भारत की नीति

  • भारत एक समग्र और समझौते की अपेक्षा करता है।
  • भारत की चिंता असमान व्यापारिक घाटे को लेकर है।
  • उल्लेखनीय है कि व्यापार, निवेश, गुड्स एंड सर्विसेज, बाजार की उपलब्धता, आर्थिक सहयोग और ई-कॉमर्स पर यह बातचीत वर्ष 2012 में कंबोडिया में शुरू हुई थी।
  • अंतिम रूप मिलने के बाद इस समझौते में विश्व की आबादी का लगभग 45 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का लगभग 40 प्रतिशत और वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 34 प्रतिशत भाग, जो कि लगभग 21.3 खरब अमेरिकी डॉलर के बराबर शामिल होगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://asean.org/storage/2019/11/13400_FINAL-Chairmans-Statement-of-the-16th-ASEAN-India-Summit.pdf
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=373927
https://www.indiatoday.in/india/story/pm-modi-to-attend-asean-india-in-thailand-hold-bilateral-meetings-with-world-leaders-1615229-2019-11-03
https://www.cnbc.com/2019/11/04/rcep-asia-pacific-trade-deal-to-be-signed-in-2020-thailand-says.html