155 वर्ष पुरानी श्रमिक ट्रेन का परिचालन बंद

155 year old two labour train closed in bihar

प्रश्न-हाल ही में भारतीय रेल के प्रतीक के रूप में परिचालित 150 वर्ष पुरानी दो श्रमिक रेल गाड़ियों (कुली ट्रेन) का परिचालन बंद कर दिया गया? यह ट्रेन किस राज्य में चलती थी?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) बिहार
(c) असम
(d) कर्नाटक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2017 को भारतीय रेल के प्रतीक के रूप में संचालित 155 वर्ष पुरानी दो श्रमिक गाड़ियों (कुली ट्रेन) का परिचालन बंद कर दिया गया।
  • यह गाड़ी पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के भागलपुर-किऊल रेल खंड पर चलती थी।
  • परिचालित दो श्रमिक ट्रेनों में पहली ट्रेन सुल्तानगंज (भागलपुर) और जमालपुर के बीच और दूसरी ट्रेन जमालपुर मुंगेर जिले के कजरा स्टेशनों के मध्य चलती थी।
  • उल्लेखनीय है कि जमालपुर (मुंगेर) में रेलवे का रेल इंजन निर्माण (अल डीजल इंजन) कारखाना है।
  • इसकी स्थापना फरवरी, 1862 में अंग्रेजों द्वारा की गई थी।
  • कारखाने की स्थापना के बाद से ही कर्मचारियों के आने-जाने के लिए दो श्रमिक ट्रेनों का परिचान शुरू किया गया था।

संबंधित लिंक
https://www.livehindustan.com/bihar/lakhisarai/story-155-years-old-labor-train-to-be-closed-tomorrow-1619602.html
https://aajtak.intoday.in/story/150-years-old-labor-train-operations-closed-1-961751.html