15 सितंबर, 2019 से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन

Food Ministry to Ban Single-use Plastic Bottles
प्रश्न-निम्न में से किस वस्तु का जैवनिम्नीकरण नहीं होता है?
(a) कागज
(b) लकड़ी
(c) प्लास्टिक
(d) खाद्य पदार्थ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • खाद्य मंत्री राम विलास पासवान द्वारा 15 सितंबर, 2019 से खाद्य मंत्रालय एवं उसके अधीन आने वाले सभी सार्वजनिक उपक्रमों में एकल उपयोग वाले प्लास्टिक (Single Use Plastic) के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है।
  • पेट्रोलियम उत्पादित प्लास्टिक Biodegralable नहीं होते हैं।
  • ये अत्यन्त महीन कणों में टूटकर मिट्टी में मिलकर जीव जन्तुओं के शरीर में खाद्य पदार्थ/जल आदि के द्वारा पहुंच कर हानिकारक प्रभाव दिखाते हैं।

लेखक-आर.के.चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.financialexpress.com/industry/single-use-plastic-ban-packaged-drinking-water-may-be-excluded/1701348/

https://www.ndtv.com/india-news/ram-vilas-paswan-single-use-plastic-to-be-banned-in-a-phased-manner-2100104