15वें विशेष ग्रीष्मकालीन ओलंपिक विश्व खेल, 2019

प्रश्न-21 मार्च, 2019 को संपन्न विशेष ग्रीष्मकालीन ओलंपिक विश्व खेल, 2019 का मेजबान देश कौन था?
(a) कतर
(b) अबु-धाबी
(c) ईरान
(d) इराक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 से 21 मार्च, 2019 के मध्य 15वें विशेष ग्रीष्मकालीन ओलंपिक विश्व खेल, 2019 का आयोजन अबु-धाबी (UAE) की मेजबानी में संपन्न हुआ।
  • इस विशेष ओलंपिक में 190 देशों के 7500 से अधिक एथलीटों ने 24 खेल स्पर्धाओं में भाग लिया।
  • 14 मार्च, 2019 को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति खलीफा बिन जाएद अल नाह्यान ने जाएद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में इन खेलों का आधिकारिक शुभारंभ किया।
  • खेलों की मशाल (The Flame of Hope) 4 मार्च को फुजैश (Fujairah) से यात्रा कर 13 मार्च, 2019 को अबु-धाबी पहुंची।
  • इन खेलों का आदर्श-वाक्य (Motto) ‘मंजिल तक पहुंचना’ (Meet the Determined) था।
  • इन खेलों का लोगो (Logo) दुबई स्थित बुर्ज खलीफा इमारत पर प्रस्तावित था। ‘लोगो’ एक ताड़ के पेड़ (Palm Tree) के पत्तियों (Khoos) से प्रेरित है और मध्य में एक लाल घेरे में विशेष ओलंपिक प्रतीक है।
  • 15वें विशेष ओलंपिक में भारतीय दल 85 स्वर्ण सहित 154 रजत एवं 129 कांस्य पदक प्राप्त कर कुल 368 पदक जीते।
  • वर्ष 1968 में स्थापित इन खेलों के पचास वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मध्य-पूर्व में हुए अपनी तरह के पहले विशेष ओलंपिक खेलों में 284 सदस्यीय भारतीय दल का का यह इस बार रिकॉर्ड प्रदर्शन रहा।
  • भारत को पॉवरलिफ्टिंग में सबसे ज्यादा 20 स्वर्ण, 33 रजत और 43 कांस्य सहित कुल 96 पदक मिले।
  • सऊदी अरब ने पहली बार 14 महिला एथलीटों को इन खेलों में भाग लेने हेतु भेजा।
  • समापन समारोह के बाद UAE ने विशेष ओलंपिक ध्वज (Flag) स्वीडन को सौंपा, जहां अगला विशेष शीतकालीन ओलंपिक वर्ष 2021 में आयोजित होगा।
  • 16वें विशेष ग्रीष्मकालीन ओलंपिक विश्व खेल वर्ष 2023 में बर्लिन, जर्मनी में प्रस्तावित हैं।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.abudhabi2019.org/

https://en.wikipedia.org/wiki/2019_Special_Olympics_World_Summer_Games#Logo_and_branding

https://sportstar.thehindu.com/other-sports/special-olympics-summer-games-2019-abu-dhabi-india-medal-haul-gold-silver-medal-tally/article26598688.ece