15वें ग्लोबल एसएमई बिजनेस सम्मेलन, 2018

15th Global SME Business Summit

प्रश्न-दिसंबर, 2018 में 15वें वैश्विक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम सम्मेलन, 2018 कहां आयोजित किया गया?
(a) हैदराबाद
(b) बंगलुरू
(c) लखनऊ
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 19-20 दिसंबर, 2018 के मध्य नई दिल्ली में 15वें वैश्विक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम सम्मेलन, 2018 का आयोजन किया गया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ और भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
  • इस सम्मेलन का विषय ‘बिल्डिंग पार्टन शिप थ्रू ग्लोबल वैल्यू चेंस’
  • “Building Partnership Through Global Value Chains; था।
  • इस शिखर सम्मेलन में चीन, जर्मनी, जापान, स्वीडन, इंडोनेशिया, इटली, सिंगापुर, केन्या, बांग्लादेश तथा श्रीलंका सहित 56 देशों के उद्यमी सम्मिलित हुए।
  • उल्लेखनीय है कि एसएमई (Small and medium Enterprises: SME) का शिखर सम्मेलन प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है।

लेखक-रमेशचंद

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1556657#
https://www.manglatimes.com/15th-global-sme-business-summit%EF%BB%BF/

https://knnindia.co.in/news/newsdetails/msme/cii-global-sme-business-summit-to-be-held-on-19-20-december-2018-in-new-delhi
https://www.cii.in/PhotoGalleryDetail.aspx?enc=TBsld11/F2GyCzz9ZvrVLNb70U+1k2P39VjSrxpTraR7mPydoi2j33XAPjm83rPXlvmh+a/GWQitZZgvD2XSxOLul1ZrdwATGNP+mxmcmKrNllGvfGe5e6BnNdL/gtdXTn65Rvg8UiWl1EhUsFow/w==
https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/sme-sector/cii-global-summit-to-address-significance-of-global-value-chains-for-smes/articleshow/67055481.cms