15वीं विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2015

15th World Athletics Championships -2015

प्रश्न- 15वीं विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2015 का आयोजन कहां किया गया ?
(a) मॉस्को, रूस
(b) बीजिंग, चीन
(c) लंदन, ब्रिटेन
(d) बर्लिन, जर्मनी
उत्तर (b)
संबंधित तथ्य

  • अन्तर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (IAAF-International Association of Athletics federations) द्वारा आयोजित 15वां विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 22-30 अगस्त, 2015 के मध्य चीन की राजधानी बीजिंग में सम्पन्न हुआ।
  • इस प्रतियोगिता के 47 खेलों में 206 देश के 1933 एथलीटो ने प्रतिभाग किया।
  • जमैका के उसेन बोल्ट ने चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण पदक जीता और इस प्रकार वे अब तक सम्पन्न सभी विश्व चैंपियनशिपों में कुल 11 स्वर्ण और 2 रजत पदक प्राप्त करने के साथ चैंपियनशिप के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ एथलीट बने हुए हैं।
  • पुरुष वर्ग के ट्रैक मैराथन में इरिट्रिया के घिरमे घेब्रेसलेसी ने 2 घण्टा, 12 मिनट, 28 सेंकड में रेस पूरा कर स्वर्ण पदक जीता जबकि रजत व कांस्य पदक क्रमशः येमाने सेगे (इथियोपिया) व सोलोमन मूताई (युगांडा) ने जीता।
  • महिला वर्ग में ट्रैक मैराथन में इथियोपिया की मारे दिबाबा ने 2 घंटा 27 मिनट 35 सेकंड में रेस पूरा कर स्वर्ण पदक जीता जबकि रजत व कांस्य पदक क्रमशः हेलाप किपरोप (केन्या) व यूनिसे जेवकिरुई किरवा (बहरीन) ने जीता।
  • उल्लेखनीय है कि मारे दिबाबा प्रथम इथियोपियाई महिला हैं जिन्होंने मैराथन में स्वर्ण पदक जीता है।
  • जमैका के उसेन बोल्ट ने 100 मी., 200 मी. व 4 × 100 मींरिले स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
  • जमैका की शैली एन फ्रेजर ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीसरी बार (2009, 2013, 2015) 100 मी. दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, तथा इन्होंने 4 × 100 मीटर रिले दौड़ स्पर्धा में बेरोनिका कैम्पबेल ब्राउन, नताशा मॉरीसन व इलेनी थॉम्पसन के साथ स्वर्ण पदक जीता।
  • पुरुष वर्ग के 5000 मी. व 10,000 मी. ट्रैक दौड़ स्पर्धा में, ब्रिटेन के मोहम्मद फराह ने स्वर्ण पदक जीता।
  • महिला वर्ग के 5000 मी व 10,000 मी ट्रैक दौड़ स्पर्धा का स्वर्ण पदक क्रमशः अल्माज अयाना (इथियोपिया) व विनियान चेरुई याट (केन्या) ने जीता।
  • शीर्ष पाँच पदक प्राप्तकर्ता देश इस प्रकार रहे-

 

क्रमदेशस्वर्णरजतकांस्यकुल
1केन्या76316
2जमैका72312
3अमेरिका66618
4ब्रिटेन4127
5इथियोपिया3328

 

  • उल्लेखनीय है कि भारत का 18 सदस्यीय एथलीट दल इस चैंपियनशिप में एक भी पदक नहीं प्राप्त कर सका।
  • मेजबान चीन 1 स्वर्ण 7 रजत व 1 कांस्य पदक सहिल कुल 9 पदक जीतकर पदक तालिका में 11वें स्थान पर रहा।
  • चैंपियनशिप का 16वां संस्करण वर्ष 2017 में लंदन में प्रस्तावित है।
  • पुरुष वर्ग के फील्ड डेकॉथलान स्पर्धा में अमेरिका के अस्थान इटॉन ने स्वर्ण पदक जीतने के साथ विश्व रिकार्ड बनाया जबकि इस स्पर्धा का रजत व कांस्य पदक डेमिनन वार्नर (कनाडा) व रिको फ्रेइमुथ (जर्मनी ने जीता)।
  • महिला वर्ग के 200 मी. ट्रैक दौड़ स्पर्धा में नीदरलैंड के डाफने चिपर्स ने 21.63 सेकेण्ड में रेस पूरा कर स्वर्ण पदक जीतते हुए यूरोपियन रिकार्ड व चैंपियनशिप रिकार्ड बनाया जबकि इस स्पर्धा का रजत व कांस्य पदक क्रमशः इलेनी थॉम्पसन (जमैका) व बेरोनिका कैम्पबेल ब्राउल (जमैका) ने जीता।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.iaafbeijing2015.com/special/iaaf_medaltable_en/
http://www.iaafbeijing2015.com/special/iaaf_sch_en/
http://edition.cnn.com/2015/08/29/sport/world-athletics-championships-bolt-4×100-meters/
http://www.iaaf.org/athletes/jamaica/usain-bolt-184599#biography