14वीं इस्लामिक शिखर सम्मेलन, 2019

14th Islamic Summit 2019 in mecca

प्रश्न-31 मई, 2019 को 14वीं इस्लामिक शिखर सम्मेलन कहां संपन्न हुई?
(a) इस्वाबुल
(b) तुर्की
(c) सऊदी अरब
(d) ब्रुनेई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 मई, 2019 को इस्लामिक देशों के संगठन (OIC) की 14वीं इस्लामिक शिखर सम्मेलन (14th Islamic Summit Conference), 2019 मक्का (Makhah) सऊदी अरब में संपन्न हुआ।
  • 57 सदस्य देशों वाले इसलामिक सहयोग संगठन ने इस बैठक में ‘‘जम्मू-कश्मीर के लोगों के वैध अधिकारों’’ का समर्ािन किया।
  • साथ ही इस बैठक के दौरान सऊदी अरब के युसूफ अल्डोबे को जम्मू-कश्मीर के विशेष दूत नियुक्त किय जाने पर भारत ने इसकी कटु आलोचना की।
  • विदेश मंत्रालय ने कहा कि संगठन को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।
  • बैठक में कश्मीर में कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए संयुक्त राष्ट्र कमीशन की स्थापना करने की भी मांग उठाई गई।

विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://english.alarabiya.net/en/News/middle-east/2019/05/31/Organization-of-Islamic-Cooperation-begins-14th-Islamic-Summit-in-Mecca.html
https://www.thehindu.com/news/international/arab-leaders-meet-in-mecca-to-unify-ranks-amid-iran-tensions/article27361281.ece