14वां विश्व शिक्षा शिखर सम्मेलन, 2019

14th world education summit
प्रश्न-9-10 अगस्त, 2019 के मध्य 14वां विश्व शिक्षा शिखर सम्मेलन, 2019 कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) भुवनेश्वर
(c) मुंबई
(d) जयपुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 9-10 अगस्त, 2019 के मध्य ‘14वां विश्व शिक्षा शिखर सम्मेलन (14th World Education Summit), 2019 नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • यह सम्मेलन शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों और रचनात्मक कार्यों के लिए समर्पित एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मंच है।
  • इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में 8 देशों सहित भारत के 17 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • इस शिखर सम्मेलन में राजस्थान राज्य को ‘सर्वश्रेष्ठ नवाचार और पहल नेतृत्व पुरस्कार’ (Best Innovation and Initiative Leadership Award) प्रदान किया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/other-states/rajasthan-gets-award-at-world-education-summit/article29088167.ece

https://indiabioscience.org/events/world-education-summit-2019-delhi

http://haritchhattisgarh.com/archives/43293