13वां नवलेखन पुरस्कार, 2017

13th Navlekhan Award for 2017 goes to Alok Ranjan

प्रश्न-हाल ही में भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा किस नवोदित रचनाकार को ‘13वां नवलेखन पुरस्कार, 2017’ प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) विष्णु नागर
(b) आलोक रंजन
(c) रेशमी भरद्वाज
(d) अमिय बिंदु
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 दिसंबर, 2017 को भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा नवोदित रचनाकर आलोक रंजन को वर्ष 2017 को ‘13वां नवलेखन पुरस्कार’ प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
  • यह पुरस्कार वरिष्ठ लेखक, पत्रकार विष्णु नागर की अध्यक्षता में गठित निर्णायक समिति द्वारा सर्वसम्मति से आलोक रंजन की दक्षिण भारत पर केंद्रित यात्रा-वृतांत की पांडुलिपि को दिये जाने का निर्णय लिया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि नवलेखन पुरस्कार भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा नवोदित रचनाकारों की पहली कृति की पांडुलिपि पर दिया जाता है।
  • इस पुरस्कार के तहत सरस्वती की प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र और 50 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं।

संबंधित लिंक
http://jnanpith.net/sites/default/files/13th_Navlekhan_Award_for_2017_goes_to_Alok_Ranjan.pdf