125वां स्थापना दिवस

125th foundation day of pnb

प्रश्न-12 अप्रैल, 2019 को किस सार्वजनिक बैंक का 125 वां स्थापना दिवस मनाया गया।
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(c) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(d) भारतीय स्टेट बैंक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 अप्रैल, 2019 को पंजाब नेशनल बैंक का 125वां स्थापना दिवस मनाया गया।
  • ध्यातव्य है कि वर्तमान समय में पंजाब नेशनल बैंक की लगभग 7000 शाखाएं एवं 100 मिलियन से अधिक संतुष्ट ग्राहक संख्या हैं।
  • गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना 1894 में लाहौर (पाकिस्तान) में हुई थी तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
  • दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे पूर्णतः भारतीय पूंजी से प्रारंभ होने वाला पहला भारतीय बैंक होने का गौरव प्राप्त है।
  • पंजाब नेशनल बैंक के वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील मेहता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newindianexpress.com/cities/chennai/2019/apr/13/pnb-honours-bank-veterans-and-employees-on-125th-foundation-day-in-chennai-1963687.html

http://www.uniindia.com/pnb-celebrates-125th-foundation-day-in-hp/business-economy/news/1561344.html

https://www.pnbindia.in/