12वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस एवं एक्सपो

12th Urban Mobility India Conference and Expo 2019 Held in Lucknow
प्रश्न-15-17 नवंबर, 2019 के मध्य 12 वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस एवं एक्सपो का आयोजन कहां किया गया?
(a) लखनऊ
(b) नई दिल्ली
(c) भोपाल
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 15-17 नवंबर, 2019 के मध्य 12वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस एवं एक्सपो का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में किया गया।
  • इसमें आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
  • इस कॉन्फ्रेंस एवं एक्सपो का मुख्य विषय (Theme)-‘सुगम्य एवं रहने योग्य शहर’ था।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुस्तिका ‘स्टैंडर्ड स्पेशिफिकेशन्स ऑफ लाइट अर्बन रेल ट्रांजिट सिस्टम मेट्रो लाइट’ का विमोचन किया।
  • कानपुर के अलावा प्रदेश के अन्य 6 शहरों आगरा, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर झांसी में मेट्रो लाइट अथवा मेट्रो रेल परियोजना शुरू किए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री ने बताया।
  • इस अवसर पर दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने 2 पुरस्कार जीते।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.urbanmobilityindia.in/Conference/Programmes.aspx

https://www.business-standard.com/article/news-ani/delhi-metro-wins-2-awards-at-urban-mobility-india-conference-119111800144_1.html