12वां शक्ति भट्ट फर्स्ट बुक प्राइज, 2019

Author Tony Joseph’s ‘Early Indians’ wins 2019 Shakti Bhatt First Book Prize
प्रश्न-2 दिसंबर, 2019 को किसे 12वें शक्ति भट्ट फर्स्ट बुक प्राइज, 2019 से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई?
(a) प्रियंका दुबे
(b) टोनी जोसेफ
(c) सोनिया फलेरो
(d) नुमैर आतिफ चौधरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 2 दिसंबर, 2019 को शक्ति भट्ट फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2019 के 12वें शक्ति भट्ट फर्स्ट  बुक प्राइज (12th Shakti Bhatt First Book Prize) की घोषणा की गई।
  • अंग्रेजी के लेखक टोनी जोसेफ को वर्ष 2018 में आई उनकी पुस्तक अर्ली इंडियंस : द स्टोरी आफ आवर एंसेस्टर्स एंड व्हेयर वी केम फ्राम’ (Early Indians : The Story of Our Ancestors and Where We Came From) के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार दक्षिण एशियाई देशों में सभी शैलियों में असाधारण लेखन के लिए नए लेखकों को दिया जाता है।
  • वर्ष 2008 में स्थापित इस पुरस्कार के तहत दो लाख रुपये नगद और एक ट्रॉफी दी जाती है।
  • विगत वर्ष यह पुरस्कार सुजाता गिडला को उनकी पुस्तक ‘Ants Among Elephants : An Untouchable Family and The Making of Modern India’ के लिए प्रदान किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/books/author-tony-josephs-early-indians-wins-2019-shakti-bhatt-first-book-prize/article30136173.ece