12वां भारतीय सुरक्षा सम्मेलन, 2019

12th Indian Security summit, 2019
प्रश्न-28 अगस्त, 2019 को 12वां भारतीय सुरक्षा सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) भुवनेश्वर
(d) जयपुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 28 अगस्त, 2019 को ‘12वां भारतीय सुरक्षा सम्मेलन’ (12th India Security Summit), 2019 नई दिल्ली में आयोजित    किया गया।
  • सम्मेलन का मुख्य विषय-‘नई राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा रणनीति की ओर’ (Towards New National Cyber Security Strategy) था।
  • सम्मेलन के दौरान महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आधारभूत ढांचों की सुरक्षा, उभरते साइबर खतरों : घटनाओं, चुनौतियों एवं प्रतिक्रिया जैसे कई विषयों पर चर्चा की गई।
  • गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में साइबर अपराधों से समन्वित और प्रभावी तरीके से निपटने हेतु ‘भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) योजना की शुरुआत की है।
  • इसके अलावा, ‘साइबर स्वच्छता केंद्र’ की भी शुरुआत की गई है।
  • यह इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत ‘डिजिटल इंडिया अभियान’ का एक हिस्सा है।

लेखक-विवेक कुमार तिवारी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192841