11 मुकाबले लगातार जीतने वाला भारतीय मुक्केबाज

प्रश्न-13 जुलाई, 2019 को पेशेवर मुक्केबाजी में लगातार 11 मुकाबले किस भारतीय मुक्केबाज ने जीते?
(a) विकास राणा
(b) शिव थापा
(c) मनोज कुमार
(d) विजेंदर सिंह
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 13 जुलाई, 2019 भारतीय पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने सुपर मिडिलवेट मुकाबले में अमेरिका के माइक स्नाइडर को पराजित कर अपनी 11 वीं जीत हासिल की।
  • विजेंदर ने चौथे दौर के दूसरे मिनट में स्नाइडर को सीधे पंच से नॉक आउट कर दिया।
  • पेशेवर मुक्केबाज बनने के बाद यह विजेंदर की लगातार 11वीं जीत है।
  • इनमें से 8 मुकाबलों में अब तक विजेंदर ने नॉक आउट आधार पर जीत हासिल की है।
  • इसी के साथ विजेंदर ने अमेरिकी पेशेवर सर्किट में जीत के साथ पदार्पण किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/boxing/boxer-vijender-singh-wins-11th-consecutive-pro-bout/articleshow/70204754.cms

One thought on “11 मुकाबले लगातार जीतने वाला भारतीय मुक्केबाज”

Comments are closed.