11वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन चरण के बाद डब्ल्यूटीओ पर चिंतन बैठक

प्रश्न-19-20 फरवरी, 2018 के मध्य 11वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन चरण के बाद डब्ल्यूटीओ पर चिंतन बैठक कहां आयोजित की गई?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c)  मुंबई
(d) बंगलुरू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19-20 फरवरी, 2018 के मध्य वाणिज्य विभाग एवं विश्व व्यापार संगठन (W.T.O.) अध्ययन केंद्र द्वारा नई दिल्ली में 11वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन चरण के बाद डब्ल्यूटीओ पर चिंतन बैठक आयोजित की गई।
  • इस दो दिवसीय चिंतन बैठक के आयोजन का उद्देश्य 11वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन चरण के बाद, डब्ल्यूटीओ पर विचारों को प्रकाश में लाने के लिए जहां तक संभव हो अधिक से अधिक परामर्श करना था।
  • इस बैठक का एजेंडा व्यापक था, जिसमें कृषि, सेवा, निवेश सुगमीकरण, ई-कॉमर्स संस्थागत मुद्दे, विकास, एमएसएमई तथा जेंडर मुद्दे शामिल थे।
  • बैठक के प्रतिभागियों में उद्योग, सरकार, शैक्षणिक संस्थानों, थिंक टैंक, विशेषज्ञ शामिल थे।
  • ज्ञातव्य है कि 11वीं डब्ल्यूटीओ मंत्रिस्तरीय सम्मेलन, 2017  का आयोजन 10-13 दिसंबर, 2017 के मध्य ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में हुआ था।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1521207