103वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2019

प्रश्न-103वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2019 किस तारीख को प्रभाव में आया?
(a) 12 जनवरी, 2019
(b) 13 जनवरी, 2019
(c) 14 जनवरी, 2019
(d) 15 जनवरी, 2019
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • केंद्र सरकार द्वारा 103वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2019 के प्रभावी होने की तारीख 14 जनवरी, 2019 को नियत किया गया।
  • इससे पूर्व 12 जनवरी, 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 103वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2019 को सहमति प्रदान की।
  • ध्यातव्य है कि 124वां संविधान संशोधन विधेयक, 2019 को ही राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त होने के बाद 103वां संविधान संशोधन अधिनियम के नाम से जाना जाएगा।
  • इस अधिनियम में उच्च वर्ग के गरीब लोगों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
  • 9 जनवरी, 2019 को 124वें संविधान संशोधन विधेयक, 2019 को संसद द्वारा पारित कर दिया गया था।

लेखक-कालीशंकर तिवारी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/lok-sabha-clears-124-constitution-amendment-bill-to-give-quota-for-general-category/articleshow/67441684.cms
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=358039
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=187454
https://hindi.news18.com/news/nation/president-ramnath-kovind-cleares-10-reservation-for-economically-weak-upper-caste-1651116.html