102 वर्षीय, डाक टिकट/सिक्का संग्रहकर्ता का निधन

Centenarian philatelist Krishna Kadekodi passes away

प्रश्न-निम्न में से किस भारतीय के सम्मान में संयुक्त राज्य अमेरिका सरकार द्वारा 41 सेंट डाक टिकट जारी किया गया था?
(a) डॉ. एस. राधाकृष्णन्
(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(c) डॉ. डी.के. कर्वे
(d) कृष्ण गोपालकृष्ण काडेकोडी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 3 अक्टूबर, 2019 को 102 वर्षीय डाक टिकट एवं सिक्का संग्रहकर्ता कृष्ण गोपालकृष्ण काडेकोडी का निधन हो गया।
  • भारत सहित विश्व के 64 देशों द्वारा महात्मा गांधी से संबंधित जारी डाक टिकट के संग्रह के लिए कृष्ण गोपालकृष्ण को भारत सरकार द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
  • गोपालकृष्ण के डाक एवं सिक्का संग्रह करने के शौक के दृष्टिगत संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा इनके 90वें जन्म दिन के अवसर पर 41 सेंट का एक डाक टिकट जारी किया गया था।
  • ईस्ट इंडिया कंपनी के गोल्ड मोहर, वर्ष 1835 से 1947 तक ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा जारी किये गये सभी नोट और सिक्के उनके संग्रह का हिस्सा थे।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/philatelist-kadekodi-dies-119100301208_1.html
https://timesofindia.indiatimes.com/city/hubballi/this-philatelist-had-gold-mohur-released-in-1765/articleshow/71430121.cms http://www.newindianexpress.com/states/karnataka/2019/oct/04/centenarian-philatelist-krishna-kadekodi-passes-away-2042969.html