100 स्मार्ट शहरः समेकित पहुंच की आवश्यकता’ विषय पर का सम्मेलन का आयोजन

प्रश्न-‘100 स्मार्ट शहरः अभिनव और समेकित पहुंच की आवश्यकता’ विषय पर सम्मेलन का आयोजन किसके द्वारा किया गया?
(a) फिक्की
(b) एसोचैम
(c) इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 फरवरी 2015 को ‘इंडियन चैंम्बर्स ऑफ कामर्स’ द्वारा ‘100 स्मार्ट शहरः अभिनव और समेकित पहुंच की आवश्यकता’ एकीकृत विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन होटल ली मेरीडियन (Le Meridin) नई दिल्ली में किया गया।
  • इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री एम. वेंक्या नायडू ने कहा कि सामाजिक-आर्थिक समग्रता को सुनिश्चित करके स्मार्ट शहरों का निर्माण किया जाएगा।
  • उन्होंने स्मार्ट शहरों के निर्माण के उद्देश्य, चुनौतियों एवं संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
  • इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने उद्योग जगत के लोगों एवं निवेशकों से पीपुल-पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (People-Public-Private Partnership) को सफल बनाने की अपील की।
  • उनके अनुसार जे.एन.एन.यू.आर.एम. (JNNURM) के क्रियान्वयन से प्राप्त अनुभवों के आधार पर सरकार सभी राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक विचार विमर्श द्वारा शिखर स्तर पर वार्तालाप के स्थान पर जमीनी स्तर पर संपर्कों को प्रोत्साहन दे रही है।
  • आवासीय और शहरी गरीबी उन्मूलन सचिव डॉ. नंदिता चटर्जी ने कहा कि स्मार्ट शहरों के समान विकास से झुग्गियों का पुनर्विकास, सभी शहरी गरीबों हेतु आवास और बढ़े हुये रोजगार से शहरी गरीबों हेतु कौशल विकास जैसे मुददों का समाधान किया जा सकेगा।

संबंधित लिंक भी देखे
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=115319
http://www.orissadiary.com/ShowBussinessNews.asp?id=57135
http://www.indianchamber.org/event_form/283.pdf