100 विमान शामिल करने वाली चौथी भारतीय विमानन कंपनी

SpiceJet adds 100th aircraft to its fleet
प्रश्न-26 मई, 2019 को किस विमानन कंपनी ने अपने बेड़े में बोइंग 737 विमान को शामिल करने की घोषणा की और ऐसी चौथी भारतीय विमानन कंपनी बन गई जिसके बेड़े में शामिल विमानों की संख्या 100 है?
(a) विस्तारा
(b) एअर इंडिया एक्सप्रेस
(c) स्पाइसजेट
(d) एअर एशिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 26 मई, 2019 को घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बोइंग 737 विमान को अपने बेड़े में शामिल करने की घोषणा की।
  • इस विमान को शामिल करने से कंपनी के बेड़े में विमानों की कुल संख्या 100 हो गई है।
  • स्पाइसजेट चौथी ऐसी भारतीय विमानन कंपनी बन गई है, जिसके बेड़े में विमानों की संख्या 100 है।
  • वर्तमान में आठ घरेलू विमानन कंपनियों एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, गोएअर, एअर इंडिया एक्प्रेस, विस्तारा एअर एशिया और एलायंस के पास संयुक्त रूप से 595 विमान हैं।
  • स्पाइसजेट ने विगत माह 23 विमान अपने बेड़े में शामिल किए थे।
  • गुरुग्राम स्थित स्पाइसजेट के पास मौजूदा समय में 68 बोइंग 737 विमान, 30 बॉम्बार्डियर Q-400 विमान और दो बी 737 फ्रेटर विमान हैं।
  • वर्तमान में यह एयरलाइन प्रतिदिन 62 घरेलू और 9 अंतरराष्ट्रीय स्थलों पर औसतन 575 उड़ानें संचालित करती है।

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.business-standard.com/article/news-ians/spicejet-adds-100th-aircraft-to-its-fleet-119052600496_1.html

https://www.timesnownews.com/business-economy/companies/article/budget-airline-spicejet-adds-100th-aircraft-to-its-fleet/425702