100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाली विश्व की प्रथम क्रिकेटर

प्रश्न-हाल ही में 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैन खेलने वाली विश्व की प्रथम क्रिकेटर होने का गौरव किसने प्राप्त किया?
(a) मिताली राज
(b) झूलन गोस्वामी
(c) मेग लैनिंग
(d) जेनी गुन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • इंग्लैंड की जेनी गुन 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाली विश्व की प्रथम क्रिकेटर (पुरुष/महिला) बन गईं। (25 मार्च, 2018)
  • उन्होंने भारत में चल रही त्रिकोणीय टी-20 शृंखला के तीसरे मैच में भारत के विरुद्ध यह उपलब्धि प्राप्त की।
  • पुरुष खिलाड़ियों में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय टी-20 खेलने का विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (98 मैच) के नाम दर्ज है।
  • इस सूची में भारत के एम.एस. धौनी 89 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलकर तीसरे स्थान पर हैं।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/sport/cricket/100th-t20-match-beckons-jenny-gunn/article23344005.ece