100 बॉल क्रिकेट (द हंड्रेड)

प्रश्न-20 अक्टूबर, 2019 को क्रिकेट के नए फॉर्मेट ‘100 बॉल’ (द हंड्रेड) टूर्नामेंट के लिए हुई नीलामी में बिकने वाले सबसे पहले खिलाड़ी कौन बने?
(a) केन विलियम्सन
(b) स्टीव स्मिथ
(c) राशिद खान
(d) आंद्रे रसेल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) जुलाई, 2020 में क्रिकेट के नए फॉर्मेट वाले टूर्नामेंट ‘100 बॉल’ (द हंड्रेड) की शुरुआत करेगा।
  • इसी संबंध में खिलाड़ियों की पहली नीलामी 20 अक्टूबर, 2019 को संपन्न हुई।
  • अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान इस टूर्नामेंट के ड्रॉफ्ट में बिकने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
  • प्लेयर ड्रॉफ्ट में कुल 570 खिलाड़ी शामिल हुए, इनमें से 239 विदेशी और 331 घरेलू खिलाड़ी थे।
  • 100 बॉल क्रिकेट (द हंड्रेड)
  • इस टूर्नामेंट में 8 फ्रेंचाइजी होगी और प्रत्येक फ्रेंचाइजी की एक महिला और एक पुरुष टीम होगी।
  • इसमें टी-20 फॉर्मेट से 20 गेंद कम होंगी। बल्लेबाज 10 गेंद के बाद अपना छोर बदल सकते हैं।
  • एक गेंदबाज लगातार 5 या 10 गेंद (कप्तान की इच्छानुसार) फेंक सकता है, हालांकि वह पारी में 20 से ज्यादा गेंद नहीं करेगा।
  • पारी की शुरुआत में 25 गेंदों तक पावरप्ले लागू होगा। इसमें सिर्फ दो फील्डर 30 गज से बाहर रहेंगे।
  • गेंदबाजी टीम को 2.5 मिनट का स्ट्रेटेजिक (रणनीतिक) टाइम आउट मिलेगा।
  • एक टीम में अधिकतम 15 खिलाड़ी होंगे।
  • टीम को अधिकतम 3 विदेशी खिलाड़ी रखने की अनुमति।
  • प्रत्येक टीम को कम से कम एक इंग्लिश टेस्ट खिलाड़ी रखना जरूरी।
  • टीमें-होम ग्राउंड-कोच
  • बर्मिंघम फीनिक्स-एजबेस्टन-एंड्रयू मैकडोनाल्ड (ऑस्ट्रेलिया)
  • लंदन स्प्रिरिट-लार्ड्स-शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)
  • मैनचेस्टर ओरिजिनल्स-ओल्ड ट्रैफर्ड-साइमन कैटिच (ऑस्ट्रेलिया)
  • नॉर्दन सुपर चार्जर्स-हेडिंग्ले-डैरेन लेहमन (ऑस्ट्रेलिया)
  • ओवल इनविनसिलबल्स-द ओवल-टॉममूडी (ऑस्ट्रेलिया)
  • सदर्न ब्रेव-एजेस बाउल-महेला जयवर्द्धने (श्रीलंका)
  • ट्रेंट राकेट्स-ट्रेंट ब्रिज-स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड)
  • वॉल्श फायर-कार्डिफ गैरी कर्स्टन (दक्षिण अफ्रीका)

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/all-you-need-to-know-about-the-hundred-englands-new-100-ball-tournament/articleshow/71684157.cms

https://www.ecb.co.uk/news/1297591/kp-snacks-partners-with-the-hundred-to-grow-the-game-of-cricket