10वीं एशियाई आयु वर्ग तैराकी चैंपियनशिप, 2019

10th Asian Age Group Swimming Championships, 2019
प्रश्न-2 अक्टूबर, 2019 को संपन्न एशियाई आयु वर्ग तैराकी चैंपियनशिप, 2019 का आयोजन भारत में कहां पर आयोजित की गई?
(a) चेन्नई, मद्रास
(b) मुंबई, महाराष्ट्र
(c) बंगलौर, कर्नाटक
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 24 सितंबर से अक्टूबर, 2019 को 10वीं एशियाई आयु वर्ग तैराकी चैंपियनशिप, 2019 (10th Asian Age Group Swimming Championship) का आयोजन बंगलौर में किया गया।
  • चैंपियनशिप के अंतिम दिन गोताखोर पलक शर्मा और सिद्धार्थ परदेसाई ने भारत के लिए क्रमशः 19वां और 20वां पदक जीता।
  • चैंपियनशिप में भारत ने कुल 64 पदक जीते, जिसमें 20 स्वर्ण, 24 रजत और 20 कांस्य पदक शामिल हैं।
  • यह भारत का इस चैंपियनशिप में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
  • चैंपियनशिप में भारत के कुशाग्र रावत ने 5 स्वर्ण पदक (4 व्यक्तिगत स्पर्धा में तथा 1 रिले स्पर्धा में) जीता।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/swimming/asian-age-group-swimming-championships-india-medal-tally-diving-results-last-day/article29576359.ece

https://swimindia.in/the-10th-asian-age-group-championships-2019