10वां भारत जापान सामरिक संवाद, 2019

प्रश्न-7 जनवरी, 2019 को 10वां भारत-जापान सामरिक संवाद कहां संपन्न हुआ?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) टोकियो
(d) जयपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 जनवरी, 2019 को ‘10 वें भारत-जापान सामरिक संवाद’ (10th India-Japan Strategic Dialogue) नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
  • इस संवाद में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया, जबकि जापानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री तारो कोनो ने किया।
  • वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने अक्टूबर, 2018 में टोकियों में आयोजित हुए 13 वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान लिए गए निर्णयों पर विचार-विमर्श किया।
  • इसके अलावा, दोनों नेताओं ने समान हित वाले क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।
  • ज्ञातव्य है कि 9वां भारत-जापान सामरिक संवाद मार्च, 2018 में टोकियों में आयोजित किया गया था।
  • गौरतलब है कि जापान (ओसाका) जून, 2019 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/30889/10th_IndiaJapan_Strategic_Dialogue