1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले 7वें क्रिकेटर

New Zealand batsman Leo Carter became the 7th cricketer in the world to hit 6 sixes in 1 over.
प्रश्न-5 जनवरी, 2020 को कौन 1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले विश्व के सातवें क्रिकेटर बन गए?
(a) मार्क बुर्गेश
(b) रिचर्ड कोलिन
(c) पीटर कोमान
(d) लियो कॉर्टर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 5 जनवरी, 2020 को न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लियो कार्टर 1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले विश्व के 7वें क्रिकेटर बन गए।
  • कॉर्टर ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सुपर स्मैश में अपनी टीम कैंटरबरी किंग्स की तरफ से खेलते हुए नार्दर्न नाइट के विरुद्ध हासिल की।
  • बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बाएं हाथ के स्पिनर एंटन देवसिच के ओवर में 6 छक्के लगाए।
  • कार्टर इस प्रकार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर सभी प्रारूपों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के 7वें क्रिकेटर हैं।
  • वह 29 गेंदों पर 70 रन बनाकर नाबाद रहे जिससे उनकी टीम ने 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की।
  • यह उपलब्धि हासिल कर वह गैरी सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, रॉस वाइटले और अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई की सूची में शामिल हो गए हैं।
  • कार्टर टी-20 क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं, उनसे पूर्व टी-20 में यह उपलब्धि हासिल किए हैं- युवराज सिंह, रॉस व्हाइटली और हजरतुल्लाह जजई।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/cricket/leo-carter-six-sixes-in-an-over-canterbury-kings-t20-yuvraj-singh/article30484410.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/leo-carter-becomes-seventh-cricketer-to-hit-six-6s-in-an-over/articleshow/73106622.cms