ह्यूमन जीनोम एडिटिंग

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा हाल ही में ह्यूमन जीनोम एडिटिंग के लिए ग्लोबल रजिस्ट्री को अनुमोदित किया है?
(a) विश्व बैंक
(b) यूनिसेफ
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 29 अगस्त, 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ह्यूमन जीनोम एडिटिंग के लिए ग्लोबल रजिस्ट्री के पहले चरण को मंजूरी दी है।
  • डब्ल्यूएचओ की दक्ष सलाहकार समिति ने ह्यूमन जीनोम एडिटिंग पर होने वाले शोध की निगरानी के लिए ग्लोबल रजिस्ट्री के पहले चरण को अनुमोदित कर दिया है।
  • यह समिति विश्व भर में होने वाले शोध की निगरानी कर बेहतर परिणाम के लिए प्रेरित करेगी।
  • डब्ल्यूएचओ के निदेशक डॉ. टेड्रोस के अनुसार, इस तकनीकी से उन बीमारियों का इलाज संभव हो जाएगा, जो अब तक लाइलाज मानी जाती थी।
  • उनके अनुसार इससे नैतिक, सामाजिक नियामक और तकनीकी चुनौतियों से निपटने में आसानी होगी।
  • इस समिति के अनुसार, एक वैश्विक शासन ढांचे के विकास को बढ़ाने के लिए समिति ऑनलाइन परामर्श और व्यक्तिगत रूप से जुड़ाव का कार्य करेगी।
  • डॉ. टेड्रोस के अनुसार, ह्यूमन जीनोम एडिटिंग के निरीक्षण के लिए वैश्विक मानकों के विकास पर डब्ल्यूएचओ ने 2018 में सलाहकार समिति की घोषणा की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/news-room/detail/29-08-2019-who-launches-global-registry-on-human-genome-editing